Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पालिकाध्यक्षा पद के लिए ज्योति सिंह ने को भाजपा से किया नामांकन .…...

पालिकाध्यक्षा पद के लिए ज्योति सिंह ने को भाजपा से किया नामांकन .…...
X
मुरादाबाद : चौधरी ऋषि पाल सिंह के आवास पर नामांकन को जाने से पहले एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भाजपा नेता सुरेश सैनी ने बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार के शासन में सबका विकास हुआ है। इस दौरान मुरादाबाद विधायक रितेश गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबकी हितेषी है । भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर भाजपा को मजबूत बनाने का आह्वान किया । नगर पालिका परिषद बिलारी की चैयरमेन पद से भाजपा उम्मीदवार ज्योति सिंह पत्नी चौधरी ऋषिपाल सिंह के नामांकन में हजारों लोगों ने पहुंच कर होंसला अफजाई की। इस मौके पर नगर अध्यक्ष डॉ विजय शर्मा, चौधरी अजयपाल सिंह एडवोकेट, सुरेश सैनी , चौधरी ऋषिपाल सिंह, विकास चौधरी,निशा त्यागी, बीना गुप्ता आदि नामांकन में मौजूद रहे।
रिपोर्ट ...हिलाल अकबर बिलारी....
Next Story
Share it