Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चैयरमेन पद के लिए नीलम सैनी ने किया भाजपा से नामांकन .…...

चैयरमेन पद के लिए नीलम सैनी ने किया भाजपा से नामांकन .…...
X

मुरादाबाद : भाजपा नेता हरपाल सिंह सैनी के आवास पर नामांकन को जाने से पहले एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हरपाल सिंह सैनी ने कहा कि कुन्दरकी की जनता ने अगर हम को मौका दिया तो हम अपनी कसोटी पर खरे उतरेंगे और कुंदरकी नगर को स्वच्छ बनाऐंगे। नगर पंचायत कुंदरकी की चैयरमेन पद से भाजपा उम्मीदवार नीलम सैनी पत्नी हरपाल सिंह सैन के नामांकन में हजारों लोगों ने पहुंच कर होंसला अफजाई की। इस मौके पर ठाकुर रामवीर सिंह, शरद चौहान, नसीम पाशा, परमेश्वर लाल सैनी , लौकेश, यसवंत सिंह आदि मौजूद रहे।...

रिपोर्ट वारिस बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it