Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बीजेपी प्रत्याशियों की फोटो संग घर-घर भेजेगी वोटर स्लिप

बीजेपी प्रत्याशियों की फोटो संग घर-घर भेजेगी वोटर स्लिप
X

सात महीने की योगी सरकार के लिए उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव लोकसभा से पहले प्रीबोर्ड एग्जाम की तरह हैं. लिहाजा पार्टी जीत के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती. इस बार यूपी के निकाय चुनाव में कई चीजें पहली बार होने जा रहीं हैं. पहली बार कोई मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में उतर रहा है तो वहीं, बीजेपी पहली बार गली-मोहल्लों की सरकार के लिए संकल्प पत्र भी लाने जा रही है. इतना ही नहीं बीजेपी निकाय चुनाव में पहली बार प्रचार के लिए नया प्रयोग भी करने जा रही है. पार्टी इस बार मतदाताओं के घर-घर स्लिप भिजवाएगी. इस स्लिप पर प्रत्याशी का फोटो लगा होगा और केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां भी होंगी. इतना ही नहीं उस पर्ची पर बीजेपी के संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख बातों का भी जिक्र होगा. दरअसल, पार्टी की इस कवायद के पीछे मंशा यही है कि मतदाताओं में प्रत्याशी और पार्टी को लेकर कोई भ्रम ना रहे.

गोविंद शुक्ला, प्रचार संयोजक और प्रदेश मंत्री, यूपी बीजेपी ने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में पहली बार एक नया प्रयोग करने जा रहे हैं. इसके तहत वोट डालने वाली पर्ची को सभी मतदाताओं के घर पहुंचाया जाएगा. इस पर्ची में मेयर के साथ-साथ पार्षद का भी फोटो लगा होगा. इसके अलावा उस पर केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख उपलब्धियों के साथ संकल्प पत्र में किए गए प्रमुख वादों का भी अंश होगा.

गौरतलब है कि इस बार के निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभी 16 नगर निगमों में चुनाव प्रचार करेंगे. वे 14 नवंबर को अयोध्या में एक जनसभा को संबोधित कर चुनाव प्रचार का शुभारंभ करने जा रहे हैं.

वहीं, रविवार (12 नवंबर) को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बीजेपी अपने संकल्प पत्र को भी लांच करेगी. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ महेंद्रनाथ पांडेय, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रभारी ओम माथुर भी मौजूद रहेंगे.

Next Story
Share it