Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोंडा से भाजपा सांसद बृजभूषण ने दिखाये बगावती सुर

गोंडा से भाजपा सांसद बृजभूषण ने दिखाये बगावती सुर
X
गोंडा -। किससे मन की बात कहूं मैं, सुनने को तैयार कौन है, कविता की ये लाइनें पढ़ते-पढ़ते भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह खुले मंच पर भावुक हो उठे। अवसर था, शहर स्थित गोनार्द लान में शुक्रवार को आयोजित 'मन की बात कार्यक्रम का। नगर निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर स्थानीय संगठन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिह्न उठाते हुए बागी तेवर भी अख्तियार किए। इतना ही नहीं, जिले की नवाबगंज नगरपालिका सीट से संगठन द्वारा घोषित प्रत्याशी के विरुद्ध मैदान में उतरे करीबी को चुनाव लड़ाने का एलान भी कर दिया।
भाजपा सांसद खुले मंच से यह भी बोलने से नहीं चूके कि कभी-कभी वह बड़ा रिस्क ले लेते हैं, जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। बोले कि अपनों से कुछ बातों को साझा करने के लिए मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया। इस चुनाव में जिले में संगठन ने वो प्रक्रिया नहीं अपनाई, जो अपनानी चाहिए। इससे चुनाव लडऩे की मंशा रखने वाले हर व्यक्ति को लगता है कि सांसद ने उसकी पैरवी नहीं की, जबकि सही ये है कि संगठन ने उनसे इस मामले में बात ही नहीं किया।
सांसद ने जिला संगठन व निकाय चुनाव के प्रभारी द्वारा टिकट देने में जो भी प्रक्रिया अपनाई गई उसका खुले मंच से विरोध किया। बोले, मनमानी का आलम यह रहा कि जिन सभासदों व अन्य समर्थकों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी का खुलकर समर्थन किया, उन्हीं का टिकट काट दिया गया। कहा कि उन्हें पार्टी के प्रदेश नेतृत्व पर भरोसा है लेकिन, स्थानीय स्तर पर संगठन की ये परिपाटी ठीक नहीं। इस मौके पर नगर निकाय चुनाव प्रभारी डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्र, डॉ. पुष्कर मिश्र, पूर्व विधायक तुलसी राय चंदानी, विधायक सुभाष त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बृजकिशोर आदि मौजूद थे।
Next Story
Share it