Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फतेहपुर में टिकट को लेकर भाजपा में घमासान, नेताओं के बीच हाथापायी

फतेहपुर में टिकट को लेकर भाजपा में घमासान, नेताओं के बीच हाथापायी
X
फतेहपुर नगर पालिका क्षेत्र में सभासद टिकट वितरण में रिश्तेदारों को टिकट देने को लेकर शुरू बहस शुक्रवार को हाथापायी तक पहुंच गई. लिहाजा कई नेता बैठक छोड़कर भाग खड़े हुए. हालांकि हंगामे को लेकर संगठन और जनप्रतिनिधि कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.
भाजपा की जिला महामंत्री नीलिमा सिंह के आवास पर चुनाव को लेकर रणनीति तैयार हो रही थी तभी रातोंरात टिकट काट कर अपने रिश्तेदारों को टिकट दिए जाने के आरोप संगठन पर लगाए जाने लगे. फिर क्या था बहस बढ़ी और हाथापायी तक पहुंच गई.
हॉल के दरवाजे बंद कर दिए गए और अन्दर हाथापायी शुरू हो गई. अंदर हो रही मारपीट की आवाजें बाहर तक आ रही थीं और गाली गलौज सुनाई दे रही थी. अचानक गेट खुला और एक-एक कर कई नेता बदहवाश हालत में बाहर निकलकर मीडिया के सवालों से बचते हुए चले गए.
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश वाजपेयी मीडिया के सवालों का गोलमोल जवाब देते हुए आगे बढ़ते रहे. एक स्थानीय नेता अखिलेश भी बदहवाश हालत में निकलकर अन्दर मारपीट होने की बात कह रहे थे और फिर सदर विधायक विक्रम सिंह किसी भी हाथापायी जैसी घटना से इनकार करते हुए मीडिया के सवालों को दरकिनार करके चले गए.
जिला महामंत्री नीलिमा सिंह तो यह कहकर पल्ला झाड़ ली कि उनके आवास में क्या हो रहा है, इसकी उन्हें कोई जानकारी ही नहीं है. कुल मिलाकर टिकट वितरण को लेकर फतेहपुर की भाजपा में घमासान छिड़ा हुआ है, जो कहीं से भी पार्टी और पार्टी प्रत्याशियों के हित में नहीं कहा जा सकता है.
Next Story
Share it