यूपी में अब जेल से बाहर नहीं आना चाहते अपराधी: सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि देश में जल्द ही रामराज्य आने वाला है औरआज उत्तर प्रदेश में कानून का राज है. लखनऊ के होटल ताज में आयोजित हिंदुस्तान शिखर समागम में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए हैं, जिसकी वजह से अब अपराधी जेल से बाहर नहीं आना चाहते. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में सभी वर्ग के लोग सुरक्षित हैं. जनता को सुरक्षा मुहैया कराना उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, "प्रदेश के अंदर 15 वर्षों में जो शासन हुए उससे सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े हुए. 1100 से अधिक अपराधियों ने उत्तर प्रदेश से बाहर सरेंडर किये हैं. यूपी में 1400 से अधिक एनकाउंटर हुए हैं." महिला सुरक्षा के मुद्दे पर बोलते हुए, मुख्यमंत्री ने कहा, "महिलाओं की सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे हैं. शोहदों और घर में हो रही हिंसा पर भी कार्रवाई हो रही है. इसके लिए 100 से ज्यादा फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की. जिससे लोगों को जल्दी न्याय मिल सके"
मुख्यमंत्री ने कहा, "सपने साकार होने के लिए देखे जाते हैं. हम लोगों ने पूरे देश के सामने विजन रखा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2022 विजन देश के सामने रखा. गरीबी, गंदगी, अराजकता, आतंकवाद से मुक्त भारत का संकल्प लिया है. देश के अंदर रामराज आने वाला है. इसके लिए पीएम ने संकल्प से सिद्धि का मंत्र दिया है."