Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > निकाय चुनाव: राष्ट्रवाद और टॉयलेट से लेकर गौशाला तक बीजेपी के संकल्प पत्र में!
निकाय चुनाव: राष्ट्रवाद और टॉयलेट से लेकर गौशाला तक बीजेपी के संकल्प पत्र में!
BY Anonymous11 Nov 2017 10:00 AM GMT
X
Anonymous11 Nov 2017 10:00 AM GMT
पहले लोकसभा, फिर विधानसभा और अब नगर निकाय के चुनाव कामयाबी की हैट्रिक के लिए बीजेपी नेतृत्व ने यूपी में महाप्रचार अभियान की तैयारी की है. वहीं इससे पहले पार्टी निकायों की जनता के सामने उम्मीदों के पिटारे के रूप में संकल्प पत्र रखेगी. यह पहला मौका है जब पार्टी निकाय चुनाव में संकल्प पत्र पेश करेगी. रविवार को लखनऊ में बीजेपी मुख्यालय पर एक औपचारिक कार्यक्रम में इस घोषणा पत्र को जारी किया जाएगा.
लगातार चुनावी समर में सफलता की इबारत लिख रही बीजेपी के लिए यूपी के नगर निकाय चुनाव किसी प्रिबोर्ड इम्तिहान से कम नहीं हैं. यही नहीं 7 महीने की योगी सरकार और साढ़े तीन साल की मोदी सरकार की उपलब्धियां सकारात्मक और नकारात्मक दोनों संभावनाएं उजागर करती हैं. महंगाई, नोटबन्दी और जीएसटी जैसे मुद्दों के बीच नगर निकायों में विकास और आधारभूत सुविधाओं के मुद्दे अपनी पैठ रखते हैं. इसी लिए रविवार को जारी होने वाले संकल्प पत्र में बीजेपी ने नगरीय विकास से जुड़े तमाम आयामों को शामिल किया है.
सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय और प्रभारी ओम माथुर इस संकल्प पत्र के लॉन्चिंग के मौके पर मौजूद रहेंगें. संकल्प पत्र बीजेपी सरकार के सीनियर मिनिस्टर सुरेश खन्ना की अगुवाई में बना है.
18 हिस्सों में बांटे गए संकल्प पत्र में स्वच्छता, यातायात प्रबंधन और राष्ट्रवाद पर जोर दिया गया है. प्रमुख बाजारों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट, सार्वजनिक स्थलों पर निःशुल्क शौचालय, छुट्टा गोवंश के लिए कान्हा उपवन के तर्ज पर गौशाला, नगर निगमों में आईटी व्यवस्था के माध्यम से टैक्स कलेक्शन, बेहतर इंतज़ाम, श्रमिकों, युवाओं और पटरी व्यवसायियों के लिए इंतज़ाम शामिल हैं.
ट्रैफिक व्यवस्था पर भी संकल्प पत्र में जोर दिया गया है. यातायात नियोजन योजना, भूमिगत और बहुमंजिली पार्किंग, सिटी बस स्टैंडों का नवीनीकरण और विस्तार, सफाई के लिए कॉल सेंटर और मोबाइल एप, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जीपीएस मॉनिटरिंग, शहरों में एसटीपी और नगरों में सीवर लाइन. खुले कचरा डिपो बंद कर उन पर वैकल्पिक इंतज़ाम करना भी शामिल हैं.
सूबे के नगर विकास मंत्री और संकल्प पत्र का खाका तैयार करने वाले सुरेश खन्ना के लिए ये चुनाव बड़ी चुनौती है. सुरेश खन्ना ने कहा, "नगर निकायों के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. सभी नगर निकायों में जीत बीजेपी की ही होगी. जनता यह मन बना चुकी है. संकल्प पत्र में नगरों में सुविधाओं के हर आयाम को जोड़ेंगे.
नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, "हमने नगरों में बदलाव के लिए स्मार्ट सिटी से लेकर टॉयलेट, गोवंश के लिए कांजी हाउस, गोशालाएं, एसटीपी संबका इंतज़ाम कर रहे हैं. रविवार को पार्टी नेतृत्व इसे औपचारिक रूप से जारी करेगी."
Next Story