बीजेपी विधायक पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, बाल-बाल बचे
BY Anonymous12 Nov 2017 7:43 AM GMT
X
Anonymous12 Nov 2017 7:43 AM GMT
फिरोजाबाद के जसराना से बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी पर शनिवार शाम एक सड़क हादसे से बाल बाल बच गए. विधायक का आरोप है कि पहले उनकी गाड़ी पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश की गई. पुलिस ने ट्रक चालक और हैल्पर को गिरफ्तार कर लिया.
वहीं विधायक पर जानलेवा हमले की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए ट्रक चालक अवधेश और हैल्पर को गिरफ्तार कर लिया. बता दें, कि शनिवार शाम को बीजेपी विधायक जसराना अपने समर्थकों के साथ स्कॉर्पियो से आ रहे थे.
जरैना गांव के पास अचानक ट्रक और स्कॉर्पियो में भिड़ंत हो गई. आमने-सामने हुई भिड़ंत से जहां ट्रक का कुछ हिस्सा टूटा तो वहीं विधायक की स्कॉर्पियो के शीशे भी टूट गए.
विधायक पर हमले की जानकारी पर सैकड़ों भाजपाई थाने पर एकत्रित हो गए. वहीं कुछ देर बाद विधायक के भाई गुड्डू लोधी भी मौके पर पहुंच गए. फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.
Next Story