Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पीलीभीत में औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीतापुर व लखीमपुर में भी अलर्ट
पीलीभीत में औचक निरीक्षण पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, सीतापुर व लखीमपुर में भी अलर्ट
BY Anonymous12 Nov 2017 9:36 AM GMT
X
Anonymous12 Nov 2017 9:36 AM GMT
पीलीभीत - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज पीलीभीत जिले में निरीक्षण के दौरान कई जगह पर औचक निरीक्षण किया। वहां पर कई धान क्रय केंद्र पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने मशीनों से तौल की प्रक्रिया को भी देखा। सीएम योगी के पीलीभीत दौरे के बाद सीतापुर तथा लखीमपुर खीरी जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है।
पीलीभीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। इससे पहले पीलीभीत जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर था। सीएम योगी आदित्यनाथ के औचक निरीक्षण को देखते हुए हर जगह पर सभी कर्मी मुस्तैद थे। यहां पर पुलिस लाइन में हेलीपैड पर डीएम शीतल वर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगवानी की।
उनके जिले में कई जगह जाने के कार्यक्रम को देखते हुए टाइगर रिजर्व के चूका बीच गेट पर भी वन कर्मी तैनात थे। मंडी में धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के बाद एलएच चीनी मिल तथा माधौ टांडा रोड होते हुए चूका तक जाने के बाद वह करीब तीन बजे लखनऊ वापसी करेंगे।
सीतापुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर जिले के अधिकारी चौकन्ने हैं। शासन से मिले अलर्ट के अनुसार वह आज लखीमपुर और सीतापुर भी आ सकते हैं। बहरहाल, जिला प्रशासन के निर्देश पर धान खरीद से जुड़े सभी अधिकारी सतर्क हैं। डिप्टी आरएमओ सुबह से ही सिधौली तहसील क्षेत्र के क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे। विद्या ज्ञान स्कूल में हेलीकॉप्टर उतरने के इंतजाम किए गए हैं। पुलिस फोर्स भी लग गई है।
Next Story