फर्जी तरीके से चलाते थे निजी टेलीफोन एक्सचेंज, की करोड़ों की हेराफेरी
BY Anonymous12 Nov 2017 11:39 AM GMT
![फर्जी तरीके से चलाते थे निजी टेलीफोन एक्सचेंज, की करोड़ों की हेराफेरी फर्जी तरीके से चलाते थे निजी टेलीफोन एक्सचेंज, की करोड़ों की हेराफेरी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/1924110ms6EpR4j9ZPNcIjXeJSBViPkE3tLDC6767624.jpg)
X
Anonymous12 Nov 2017 11:39 AM GMT
लखनऊ में फर्जी तरीके से निजी टेलीफोन एक्सचेंज चलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस गिरोह के दो सदस्यों को कृष्णानगर पुलिस ने दबोच लिया।
गिरोह समानांतर एक्सचेंज के माध्यम से इंटरनेशनल कॉल को मॉनीटर के जरिए लोकल कॉल में बदल देते थे। इस कॉल का कहीं रिकार्ड भी नहीं मिलता था। गिरोह सरकार को चूना लगाने के साथ ही देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रखा था।
पुलिस ने आरोपियों के पास से सैकड़ों सिम कार्ड, दर्जनों पासपोर्ट, लैपटॉप, मॉडम, राउटर, बेसिक टेलीफोन, मोबाइल, भारी मात्रा में कालिंग स्लिप डाटा कनेक्टर, पावर स्टेशन केबिल बरामद किया है।
इन जालसाजों ने हजरतगंज के तेजकुमार प्लाजा में अपना कार्यालय खोल रखा था।
Next Story