फिल्म पद्मावती के विरोध में जलाया भंसाली का पुतला
BY Anonymous13 Nov 2017 12:47 PM GMT
X
Anonymous13 Nov 2017 12:47 PM GMT
इलाहाबाद : फिल्म पद्मावती में रानी पद्मावती के किरदार को गलत तरीके से प्रस्तुत किए जाने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय हिन्दू संगठन की ओर से रविवार को पीवीआर के सामने संजय लीला भंसाली का पुतला जलाया गया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र दुबे सत्या और छात्रनेता चंद्रिका प्रसाद सोनू के नेतृत्व में चेतवानी दी गई कि फिल्म से अश्लील दृश्यों को नहीं हटाया गया तो सिनेमा को प्रदेश के किसी भी सिनेमाहाल में नहीं चलने दिया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में हिमांशु सिंह, श्रीकांत सोनकर, लालजी द्विवेदी, आशीष यादव, सौरभ सिंह, बिल्लू राय, संजय शुक्ला, कृष्णा मिश्रा, सुनील निषाद, शेषमणि, राजीव, अरुण आदि मौजूद थे।
वहीं भारतीय संस्क़ृति संरक्षण समिति की ओर से भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.महेंद्र नाथ पांडेय को ज्ञापन देकर फिल्म को प्रदेश केकिसी भी सिनेमाहाल में प्रदर्शित न किए जाने की मांग की गई। समिति अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा, फिल्म प्रदर्शित हुई तो हिन्दू स्वाभिमान हारेगा।
Next Story