सीएम योगी की प्रतिष्ठा बने ये दो नगर निगम?
BY Anonymous14 Nov 2017 6:26 AM GMT
![सीएम योगी की प्रतिष्ठा बने ये दो नगर निगम? सीएम योगी की प्रतिष्ठा बने ये दो नगर निगम?](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/192415y1MdllsjJeuxVpPTNaMH2XkmJYqZCkG0909684.jpg)
X
Anonymous14 Nov 2017 6:26 AM GMT
अयोध्या से सीएम योगी नगर निकाय चुनाव का बिगुल फूंकने जा रहे हैं. यहां मुकाबला दिलचस्प हो गया है, क्योंकि सपा ने किन्नर नेता को चुनाव मैदान में उतार दिया है. अयोध्या पहली बार नगर निगम बना है, लिहाजा सीएम योगी के लिए यहां बीजेपी को जीत दिलाना प्रतिष्ठा से जोड़ा जा रहा है.
अयोध्या के अलावा गोरखपुर नगर निगम सीट सीधे सीएम योगी की प्रतिष्ठा मानी जाती है. खास बात ये है कि इस नगर निगम में कभी निर्दलीय प्रत्याशी किन्नर आशा देवी ने सीएम योगी के समर्थित प्रत्याशी को मात दी थी. बीजेपी ने इस बार मेयर के लिए सीएम योगी के शहर से वैश्य समाज के सीताराम जायसवाल को उम्मीदवार घोषित किया है.
Next Story