सिकरौरा कांड: एमएलसी बृजेश सिंह कोर्ट में पेश
BY Anonymous14 Nov 2017 3:59 PM GMT
X
Anonymous14 Nov 2017 3:59 PM GMT
अपर जिला जज(तृतीय) नरेन्द्र कुमार झा की अदालत में मंगलवार को सिकरौरा कांड के मामले में आरोपित एमएलसी बृजेश सिंह को पेश किया गया। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 23 नवंबर की तिथि नियत की। इस मामले के वादिनी हीरावती देवी कोर्ट में नहीं आयी थी। अदालत ने गवाही के लिए वादिनी को पर्याप्त सुरक्षा के बीच लाने के लिए चन्दौली के कप्तान को आदेश दिया है।
चन्दौली के सिकरौरा (बलुआ) गांव में 31 साल पहले एक ही परिवार के सात लोगो की हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में वादिनी हिरावती देवी ने मुकदमा दर्ज करायी थी। कई साल बाद मुकदमा की विचारण शुरु होने जा रहा है। पिछले दिनों वादिनी ने गवाही के लिए प्रर्याप्त सुरक्षा के मांग करते हुए कोर्ट में आने से इनकार कर दिया था। साथ ही कोर्ट में गवाही के समय जाते और आते समय प्रर्याप्त सुरक्षा का गुहार लगायी थी।
Next Story