सर्राफा कारोबारी से जेवरात से भरा थैला छीनकर लुटेरे फरार
BY Anonymous15 Nov 2017 9:16 AM GMT
![सर्राफा कारोबारी से जेवरात से भरा थैला छीनकर लुटेरे फरार सर्राफा कारोबारी से जेवरात से भरा थैला छीनकर लुटेरे फरार](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241P25NDVkY1sqIg9d67DMfGdlK7haQojsp7439827.jpg)
X
Anonymous15 Nov 2017 9:16 AM GMT
आगरा जिले के एक सर्राफा कारोबारी को बाइक सवार लुटेरों ने सरेआम लूट लिया. बाइक सवार लुटेरों ने घर लौट रहे सर्ऱाफा कारोबारी के हाथों से जेवरात से भरा थैला छीन कर आसानी से फरार हो गए. सरेआम हुई इस घटना के बाद से इलाके के लोगों में हड़कंप हैं.
थाना शाहगंज क्षेत्र के खेरिया मोड़ पर बाइक सवार बदमाशों ने मोटर साइकिल पर सवार सर्राफा कारोबारी को धक्का मारकर गिरा दिया और थैला लेकर चंपत हो गए.
लुटरों से जेवरात से भरा थैले को लुटरों से छुड़ाने के लिए कारोबारी ने शोर भी मचाया, लेकिन लुटेरे फायरिंग करते हुए वहां से आसानी से निकल गए. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अब मामले की पड़ताल में जुट गई है.
Next Story