भाजपा में मची है खींचतान, सर्वे में सामने आई ये बात
निकाय चुनाव में भाजपा अपनी कमजोर कड़ी, मजबूत करने में जुटी है। पार्टी के सर्वे में यह बात निकलकर आई है कि टिकट बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में खींचतान जारी है। इससे आने वाला चुनाव प्रभावित हो सकता है। सर्वे में यह भी सामने आया है कि निकाय चुनाव में भाजपा को लेकर जिस तरह का माहौल अब तक बन जाना चाहिए था, वह नहीं बन पाया है।यही वजह है कि पार्टी डैमेज कंट्रोल में तेजी से जुट गई है। अकेले कानपुर की बात की जाए तो पार्षद पद के लिए पार्टी के 13 बागी चुनाव मैदान में हैं। पार्टी इसे लेकर भी चिंतित है। पुराने कार्यकर्ताओं पर ध्यान देने की बनी रणनीति प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने श्याम नगर के एक गेस्टहाउस में कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के जिलाध्यक्षों, जिला प्रभारियाें, चुनाव प्रभारियों, समन्वयक विस्तारकों की बैठक बुलाई।
इसमें जोर देकर कहा गया कि पार्टी के पुराने और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं पर भी ध्यान देने की जरूरत है। इनकी राय लेकर पार्टी को आगे बढ़ना चाहिए। पार्टी में अभी भी यह चर्चा है कि टिकट वितरण को लेकर अभी भी कार्यकर्ताओं में कुछ नाराजगी है। जिसे पार्टी अपने स्तर से दूर करना चाहती है। सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा निकाय चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती। कहा जा रहा है कि पहले चरण का चुनाव बेहतर हो जाता है तो आगे भी अच्छा करने का उत्साह रहेगा।
इसी रणनीति के आधार पर युवाओं, महिलाओं, प्रबुद्घ वर्ग के साथ हर सामाजिक वर्ग के लोगों को जोड़ने के अभियान में तेजी लाने को कहा गया है। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय महामंत्री संगठन ओमप्रकाश श्रीवास्तव, चुनाव समन्वयक दीप अवस्थी, डॉ. बीना आर्य, देवेश कु मार, शैलेेंद्र शुक्ल, राजेश्वर सिंह, कृष्ण मुरारी शुक्ल, मुखलाल पाल, मोहित पाण्डेय सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।