Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मथुरा में होली मनाएगी यूपी सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सहमति
मथुरा में होली मनाएगी यूपी सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी सहमति
BY Anonymous16 Nov 2017 2:44 AM GMT
X
Anonymous16 Nov 2017 2:44 AM GMT
अयोध्या में यादगार दिवाली मनाने के बाद यूपी सरकार अब मथुरा में होली मनाने की तैयारी में है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर अपनी सहमति दे दी है।
एक चैनल के कार्यक्रम में सीएम योगी से जब पूछा गया कि क्या जिस तरह उन्होंने अयोध्या में दिवाली मनाई वैसे ही मथुरा में होली मनाएंगे...? इस पर योगी ने जवाब दिया कि ये हमारे लिए गर्व की बात होगी। होली के अवसर पर मथुरा में सरकार एक ग्रांड सेलीब्रेशन करेगी।
योगी ने कहा कि जो भी हिंदुत्व का विरोध करता है वो भारतीयता और विकास का विरोधी है।
योगी सरकार ने छोटी दिवाली के मौके पर अयोध्या में एक यादगार आयोजन किया था। जिसमें एक लाख 71 हजार दिये जलाए गए थे।
इसके बाद योगी ने कई बार अपने भाषणों में प्रदेश की पूर्व सरकारों पर हमला बोला और कहा कि पहले की सरकारें और मुख्यमंत्री अयोध्या जाने से डरते थे लेकिन जिस अयोध्याा ने दुनिया को दिवाली दी वहां हमने भव्य दिवाली मनाई।
Next Story