Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > पूर्वांचल के बड़े कारोबारी के दर्जनों प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की रेड : प्रेम शंकर मिश्र
पूर्वांचल के बड़े कारोबारी के दर्जनों प्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की रेड : प्रेम शंकर मिश्र
BY Anonymous17 Nov 2017 12:07 PM GMT

X
Anonymous17 Nov 2017 12:07 PM GMT
वाराणसी- पूर्वांचल के बड़े बिजनेसमैन विपिन अग्रवाल के दर्जनों प्रतिष्ठानों पर शुक्रवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापा मारा है. उनके बनारस, मिर्जापुर और बिहार के कैमुर स्थित कई प्रतिष्ठानों पर विभाग ने एक साथ रेड की है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक अभी सभी जगहों पर सर्च अभियान चल रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की इस कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा गया है. विपिन अग्रवाल सीमेंट और तेल के बड़े कारोबारी हैं। आशंका है कि कर चोरी पकड़ने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह कार्रवाई की है. रिर्पोट के मुताबिक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कारोबारी के 28 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर रहा है. बनारस में भेलूपुर स्थित उनके रेजिडेंस और ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारी रेड किये!
Next Story