सूमो-लोडर मैजिक भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित चार की मौत
BY Anonymous17 Nov 2017 2:44 PM GMT

X
Anonymous17 Nov 2017 2:44 PM GMT
बहराइच : जरवलरोड थाना क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ हाईवे पर टाटा सूमो व लोडर मैजिक के बीच जोरदार टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए मुस्तफाबाद सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने सभी घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया है।
लखनऊ के गोमतीनगर के विराट खंड निवासी 29 वर्षीय गौरव शुक्ल पुत्र मदन अपने अन्य साथियों के साथ टाटा सूमो यूपी 32 सीबी 0963 से एक शादी समारोह में शामिल होने बहराइच गए थे। वहां से लौटते समय शुक्रवार को तड़के करीब 3:30 बजे जरवलरोड थाना क्षेत्र अट्ठैसा गांव के पास सामने से फल लाद कर आ रही पिकप से जोरदार टक्कर हो गयी।
इस दुर्घटना में पिकप चालक जिला कानपुर के 16/73 बर्फखाना कांदीनगर निवासी 50 वर्षीय सोमनाथ कश्यप पुत्र रामफल कश्यप व उनका पुत्र 25 वर्षीय राजन कश्यप, टाटा सूमो चालक लखनऊ के विकल्प खंड, गोमती नगर निवासी 30 वर्षीय अभिषेक तिवारी पुत्र रामकृष्ण शास्त्री, बगल में बैठे शाहजहांपुर के बिजलीपुर निवासी 35 वर्षीय आशीष सक्सेना पुत्र सीताराम सक्सेना की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि सूमो सवार लखनऊ विराट खंड गोमतीनगर निवासी 27 वर्षीय गौरव शुक्ला पुत्र मदनमोहन,अम्बेडकरनगर के बितरी निवासी 30 वर्षीय विशाल पाठक पुत्र रामचन्दर, जिला गोंडा के करनैलगंज निवासी 28 वर्षीय विनय मिश्रा पुत्र कुंवर बहादुर मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंचे डायल 100 प्रभारी विश्वजीत यादव व सिपाही आनन्द मिश्रा ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में भर्ती कराया।
इलाज कर रहे डाक्टरों ने बताया कि तीनों घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Next Story