थाने पर युवक की पिटाई के मामले में डीजीपी सख्त
लखनऊ : महाराजगंज में थाने पर युवक की बर्बरता से पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद डीजीपी सुलखान सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लिया है। डीजीपी ने सभी एसएसपी/एसपी को थानों पर बेहतर व्यवहार के निर्देश देते हुए ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न होने की बात कही है। डीजीपी ने ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
महाराजगंज में चोरी के संदेह में पकड़कर थाने लाए गए युवक से बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसपी महाराजगंज आरपी सिंह ने इस मामले में गृह विभाग व डीजीपी मुख्यालय को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि महाराजगंज के थाना पनियार में 27 सितंबर को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में आरोपित युवक को थाने पर तैनात उपनिरीक्षक (वि.श्रे.) केशरी नंदन शाही पूछताछ के लिए थाने पर लाए थे।
उसे युवक को थाने पर मारे-पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इस बाबत सीओ सदर मुकेश प्रताप सिंह से जांच कराई गई, जिसमें मामले की विवेचना कर रहे उपनिरीक्षक प्रथम दृष्टा दोषी पाए गए। प्रकरण में करीब डेढ़ माह पूर्व उपनिरीक्षक आरोपित युवक को थाने पर लाए थे। महिला की ओर से नामजद कराए गए दो आरोपितों के खिलाफ अब तक कोई साक्ष्य नहीं मिला है। वीडियो में दिख रहे होमगार्ड की पहचान रामकरन गुप्ता के रूप में हुई है। दोषी पाए गए उपनिरीक्षक केशरी नंदन को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी गई है।