गंभीर रूप से बीमार एनडी तिवारी से मिलने पहुंचे सीएम योगी
BY Anonymous19 Nov 2017 6:40 AM GMT

X
Anonymous19 Nov 2017 6:40 AM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल पहुंचे. यहां उन्हेंने कई दिनों से भर्ती चल रहे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी से मिलकर उनका हाल लिया.
इस दौरान सीएम योगी ने एनडी तिवारी के परिवार से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.
इसके बाद सीएम योगी यहां से सीधे एयरपोर्ट रवाना हो गए. नगर निकाय चुनाव को लेकर सीएम योगी की रविवार को 5 जनसभाएं होनी हैं. इनमें अलीगढ़, मथुरा, आगरा और लखनऊ में सीएम जनसभाएं करेंगे.
बता दें कि यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें फिजियोथेरेपी दिया जा रहा था, तभी उनका शरीर शिथिल पड़ गया और वो बेहोश हो गए. इसके बाद उन्हें वार्ड से आईसीयू में भर्ती किया गया.
हालत खराब होने के उन्हें फिजियोथेरेपी दी जा रही थी. इस दौरान वो गिर पड़े और उनके शरीर ने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया नहीं दी. जिसके बाद डॉक्टर्स ने उन्हें तुरंत आईसीयू में शिफ्ट कर दिया.
तिवारी को सितंबर में ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसकी वजह से उनकी हालत नाजुक हो गई. उनका आधा शरीर लकवाग्रस्त हो चुका है. तभी से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
केंद्रीय मंत्री और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रह चुके तिवारी का इलाज वरिष्ठ न्यूरोसर्जन जे. डी. मुखर्जी एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ सुमित सेठी की निगरानी में चल रहा है.
एनडी तिवारी अकेले ऐसे राजनेता हैं जो दो राज्यों के सीएम रह चुके हैं. वे तीन बार यूपी और एक बार उत्तराखंड के सीएम बने थे. वे केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे हैं.
वे बुखार और निमोनिया से जूझ रहे हैं. इससे पहले उन्हें अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में 26 अक्तूबर को भर्ती कराया गया था.
Next Story