शातिर अपराधी फहीम रिंकू साथी समेत चढ़ा क्राइम ब्रांच के हत्थे
BY Anonymous19 Nov 2017 8:14 AM GMT
X
Anonymous19 Nov 2017 8:14 AM GMT
वाराणसी : पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी फहीम रिंकू साथी समेत चढ़ा क्राइम ब्रांच और चेतगंज पुलिस के हत्थे नाटी इमली के पास एक बड़े ट्रांसपोर्टर की हत्या करने जा रहे बदमाशो को पुलिस ने दबोचा पकड़े गए रिंकू फहीम पर पहले से दर्ज है दर्जनों मुकदमे चेतगंज थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय और क्राइम ब्रांच प्रभारी ओम नारायण सिंह की टीम ने बीती रात संस्कृत यूनिवर्सिटी के पास से हल्की मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार पकड़े गए बदमाशो के पास 2 असलहे और कारतूस और चोरी की बाइक बरामद
Next Story