योगी ने कहा-अलीगढ़ के बूचडखानों पर लगा दिया अलीगढ़ी ताला
BY Anonymous19 Nov 2017 12:42 PM GMT
X
Anonymous19 Nov 2017 12:42 PM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि सरकार वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना लागू करेगी। अलीगढ़ का ताला, मुरादाबाद के पीतल, आगरा के पेठा और मथुरा के पेड़ा उद्योग का विकास करेगी। उन्होंने कहा, अलीगढ़ समेत 16 नगर निगमों में गोशाला खोलेगी। गाय के मूत्र और गोबर से प्रोडक्ट तैयार कराकर बाजार में उतारे जाएंगे।
रविवार को अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड स्थित कोहिनूर मंच से भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एनजीटी, सुप्रीम कोर्ट ने अवैध बूचड़खाने बंद कराने को कह दिया था। पिछली सरकारें हिम्मत नहीं जुटा पाई। हमने सरकार बनने के 24 घंटे में कर दिखाया। हमारी सरकार ने अलीगढ़ के ताला उद्योग को बढ़ावा देने ही नहीं बल्कि यूपी के जितने परम्परागत उद्योग है वो चाहे फिरोजाबाद का कांच, मुरादाबाद का पीतल, आगरा का पेठा और मथुरा का पेड़ा उद्योग हो। इन सभी को एक नई पहचान देने के लिए वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना शुरू की। हमारी सरकार ने किसानों का एक लाख तक का फसली कर्ज माफ किया। जबकि सपा-बसपा सरकार में किसान तबाह हो गया था।
भाषण की मुख्य बातें
-अलीगढ़ के बूचडखानों पर लगा दिया अलीगढ़ी ताला
-शहरों में स्वच्छ जल की सप्लाई के लिए विशेष योजनाएं चलाएंगे
-अपराधी या तो जेल में या प्रदेश छोड़कर भाग गए
-केंद्र और यूपी में भाजपा सरकार, विकास के लिए शहरों में भी अपनी सरकाए बनवाए
-प्रदेश का माहौल सुधर रहा है, विदेशी निवेश आ रहा
-प्रदेश में आठ माह में कोई दंगा नही हुआ
Next Story