अपराधी से मुठभेड़ में दो पुलिस कर्मी भी घायल
BY Anonymous19 Nov 2017 12:44 PM GMT
X
Anonymous19 Nov 2017 12:44 PM GMT
सीतापुर : रेउसा इलाके के रसूलपुर गांव के करीब एक बाग में हुई मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया, जबकि उसका एक साथी मौके से भाग गया। इस कार्रवाई में एक दरोगा और एक सिपाही को भी चोटें आई हैं। पैर में गोली लगने से घायल अपराधी बबलू का जिला अस्पताल में इलाज पुलिस अभिरक्षा में हो रहा है।
आरोपी के क़ब्ज़े से चोरी की बाइक, मोबाइल और तमंचा-कारतूस बरामद हुए हैं। रेउसा थाने में पकड़े गए बबलू के खिलाफ पुलिस टीम पर हमला और असलहा मिलने के आरोप में दो मुकदमा दर्ज किया गया है। जिला अस्पताल में पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी और अपर पुलिस अधीक्षक मधुबन सिंह ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया।
एसपी आनंद कुलकर्णी का दावा है कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी को पकड़ने में दरोगा संत कुमार सिंह और सिपाही नज़रुल हसन को हाथ और पैर में मामूली चोटें भी आई हैं। पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ रविवार सुबह करीब चार बजे हुई है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि निकाय चुनाव को लेकर जिले भर की पुलिस को विशेष निर्देश मिले थे। सुबह तड़के मुखबिर से सूचना मिली कि दो बदमाश रेउसा थाना क्षेत्र में रसूलपुर गांव के करीब आम और जामुन की बाग में कोई योजना बना रहे हैं। इस पर एसओ रेउसा राजकुमार सरोज, एसआई संत कुमार सिंह फोर्स सहित बागपत बाग में पहुंचे। वहां बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। बदमाशों ने एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। पुलिस की चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया। वैसे, घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान रेउसा के बम्भनावां गांव निवासी बबलू बहेलिया पुत्र रामखिलावन के रूप में हुई। एसपी का कहना है कि आरोपी पर लूट के दो मुकदमे और चोरी का एक मुकदमा दर्ज है। गैंगस्टर के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। मौके से फरार हुआ आरोपी कौन है, इसको लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है। फिलहाल जांच पड़ताल के दौरान पता चला है कि शातिरों के गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं। जल्द ही गैंग के और सदस्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
Next Story