प्रेमी के साथ मिल बहू ने रची सास की हत्या की साजिश
BY Anonymous20 Nov 2017 2:56 AM GMT
X
Anonymous20 Nov 2017 2:56 AM GMT
मुजफ्फरनगर में एक बार फिर रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी संग मिलकर सास की हत्या करवा दी. ये मामला एक हफ्ते पहले का है. पुलिस ने प्रेमिका और प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
रविवार को इस हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में एक हफ्ते पहले एटूजेड कॉलोनी में राधा रानी नाम की महिला की अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलजाने में जुट गई.
पुलिस ने बताया कि, आरोपी बहू भावना की शादी सात साल पहले आशीष से प्रेम विवाह हुआ था लेकिन उसकी मृतक सास ने उसे कभी नहीं अपनाया, जिसके चलते वह परिवार से अलग रह रही थी. इस दौरान उसकी मुलाकात जेल में बंद मोहित नाम के शख्स से हुई, जिससे उसे प्यार हो गया. दोनों ही एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे जिसके चलते आरोपी भावना को तलाक चाहिए था. लेकिन भावना की मृतक सास तलाक नहीं दे रही थी. इस कारण दोनों ने मिलकर 11 नवंबर को अपने दो साथियों के साथ मृतक सास को गोली मरवा दी.
पुलिस ने आरोपी बहू और साजिश में मिली मोहित और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
Next Story