गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दरबार
BY Anonymous21 Nov 2017 5:14 AM GMT
![गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दरबार गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी का जनता दरबार](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241qeb07zNh5KenZfft8pyXLY6TN1BMCeXo1396836.jpg)
X
Anonymous21 Nov 2017 5:14 AM GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार लगाया । इस दौरान सैकड़ों लोग अपनी फरियाद लेकर जनता दराबार में योगी से मिलने पहुंचे।
जनता दरबार में रामपुर से आई एक फरियादी ने बताया की मेरे पति ने मुझे फोन पर तीन तालाक दिया है और मुझे जान से मारने की भी धमकी दी है। यही फरियाद लेकर मैं मुख्यमंत्री योगी से मिलने आई हूँ.
Next Story