धमकी देने वाले दोषी हैं तो भंसाली भी कम दोषी नहीं : मुख्यमंत्री
BY Anonymous21 Nov 2017 8:30 AM GMT
X
Anonymous21 Nov 2017 8:30 AM GMT
फिल्म पद्मावती को लेकर जारी विवाद पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विवाद के लिए संजय लीला भंसाली भी जिम्मेदार हैं। जनभावनाओं से खिलवाड़ का अधिकार किसी को नहीं है।
गोरखनाथ मंदिर में मीडियाकर्मियों से मुखातिब योगी आदित्यनाथ ने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। उन्होंने कहा कि फिल्म के विरोध में प्रदर्शन और करने वाले जितने जिम्मेदार हैं, उतनी ही गलती संजय लीला भंसाली ने भी की। यदि प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई होगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि संजय लीला भंसाली जनभावनाओं से खिलवाड़ करने के आदी बन चुके हैं।
फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को मिली धमकी के बाबत मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। चाहे वह संजय लीला भंसाली हों या कोई और। मुझे लगता है कि धमकी देने वाले दोषी हैं तो भंसाली भी कम दोषी नहीं हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि योगी ने कहा कि सभी को ऐसे बयानों से परहेज करना चाहिए। एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए। यदि सभी ऐसी भावना रखेंगे तो समाज में सौहार्द स्थापित होगा। उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन को लेकर सरकार अपना स्टैंड स्पष्ट कर चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह प्रदेश के हित में फैसला लेंगे। कानून-व्यवस्था सर्वोपरि है। कानून व्यवस्था को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
Next Story