धू धू कर के जलता रहा सिलेण्डर नहीं पहुची फायर ब्रिगेड
BY Anonymous21 Nov 2017 10:27 AM GMT
X
Anonymous21 Nov 2017 10:27 AM GMT
वाराणसी : रविंद्रपुरी एक्सटेंशन पुल के पास एक गुमटी में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई। तकरीबन 10 मिनट में आग ने बगल वाली गुमटी को भी चपेट में ले लिया। आग में थोड़ी देर में सिलेंडर को चपेट में लिया और काफी देर तक धू धू कर के जलता रहा सिलेण्डर जिससे आस पास के लोगों और राहगीरों में भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।
स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विमान को सूचित किया लेकिन कोई सहायता न मिलने पर स्थानीय लोगों ने स्वयं आग बुझाने का प्रयास किया और बाद में आग पर काबू पा लिया।
Next Story