बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद 7 बदमाश गिरफ्तार, 6 लाख का माल बरामद
BY Anonymous21 Nov 2017 2:27 PM GMT
X
Anonymous21 Nov 2017 2:27 PM GMT
बुलंदशहर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 7 बदमाशों को गिरफ्तार कर 6 लाख रुपये का माल बरामद किया है. मुठभेड़ में कोतवाली देहात इंस्पेक्टर सहित दो सिपाही भी घायल हो गए, जबकि दो बदमाशों के पैर में भी गोली लगी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कैंटर, बाइक, 5 क्विंटल बिजली का तार व अवैध हथियार बरामद किए हैं. पुलिस ने बताया कि जिस वक्त मुठभेड़ हुई थी बदमाश तार बेचने दिल्ली जा रहे थे. तार की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है.
कोतवाली देहात पुलिस धमैड़ा नारा मोड़ के पास रात में चेकिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि 11 नवम्बर की रात को नीमखेड़ा बिजली घर से चौकीदार को बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाश खुर्जा की तरफ से दिल्ली जा रहे हैं.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम खुर्जा दिल्ली मार्ग पर चेकिंग करने लगी. तभी एक टैंकर धमैड़ा नारा मोड़ पर आता हुआ दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया. टैंकर में सवार बदमाशों ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी. बदमाश टैंकर छोड़कर फायरिंग करते हुए भागने लगे.
पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में कोतवाली देहात इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर सहित दो सिपाही भी घायल हो गए, जबकि दो गैंगलीडर कमरुद्दीन और नियामत के पैर में भी गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुलंदशहर के सिटी एसपी प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि कमरुद्दीन कोतवाली देहात का हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं, जिस पर करीब आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं.
Next Story