बाइक सवार एक युवक की मौत तथा दो की हालत गंभीर
BY Anonymous22 Nov 2017 12:58 PM GMT
![बाइक सवार एक युवक की मौत तथा दो की हालत गंभीर बाइक सवार एक युवक की मौत तथा दो की हालत गंभीर](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/19241h01QmppzxTEMyxayJgaGY8H8uxdbIK4o5662831.jpg)
X
Anonymous22 Nov 2017 12:58 PM GMT
हरदोई (ब्युरो) सुबह बाइक पर सवार होकर मां तथा भाभी के साथ युवक बहन के घर जा रहा था रास्ते में सामने से तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो जाने से सड़क पर तीनों बाइक सवार गिर गए जिसमें सामने से आ रही डीसीएम से युवक की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई तथा दोनों महिलाओं की हालत गंभीर इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।राम लखन (30) पुत्र श्री कृष्ण भाभी प्रियंका (20) पत्नी पिंकू मां रामवती (60) निवासी कुटवा पुर थाना बिलग्राम आज सुबह बाइक पर सवार होकर बहन प्रेम वती बरसोईया थाना हरपालपुर के घर जा रहे थे रास्ते में सुखेड़ा गांव के पास सामने से आ रही बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में Ram Lakhan तथा दोनों महिलाएं सड़क पर गिर गए हरपालपुर की तरफ से आ रही डीसी एम से राम लखन की कुचलकर मौत हो गई मां तथा भाभी बुरी तरह जख्मी हो गई घायलों को राहगीरों ने एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया तथा सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा का पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा मृतक राम लखन पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर था युवक की शादी 3 वर्ष पूर्व हुई थी पत्नी मधु तथा एक पुत्री जानवी मृतक आगरा में मजदूरी करता था 2 दिन पूर्व छुट्टी लेकर घर वापस आया हुआ
Next Story