शुगर फेडरेशन के तत्कालीन एमडी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश
BY Anonymous23 Nov 2017 1:00 PM GMT
X
Anonymous23 Nov 2017 1:00 PM GMT
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भ्रष्टाचार के एक और मामले की जांच सीबीआई से कराए जाने की सिफारिश कर दी है. जानकाीर के अनुसार सरकार ने मामले में यूपी शुगर फेडरेशन के तत्कालीन एमडी बीके यादव के खिलाफ जांच के ये आदेश दिए हैं. तत्कालीन एमडी बीके यादव के खिलाफ आरोप है कि 18 दिसम्बर 2013 से 23 मई 2017 तक वह शुगर फेडरेशन के एमडी थे. अपने इस कार्यकाल के दौरान उन पर गबन, अनियमितता, प्रमोशन, नियुक्तियों में गड़बड़ी के आरोप लगे. मामले में कमिश्नर, लखनऊ ने शुरुआती जांच की तो उन्होंने बीके यादव के खिलफ लगे गंभीर आरोपों की पुष्टि की. कमिश्नर लखनऊ की रिपोर्ट के आधार पर ही प्रमुख सचिव, गन्ना चीनी उद्योग संजय भूसरेड्डी ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सत्ता में आते ही कई योजनाओं पर उंगली उठाई थी. कई मामलों में सरकार ने सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश भी कर दी थी. लेकिन पिछले कई महीने बीत जाने के बाद भी सीबीआई ने अभी तक सिर्फ एक मामला ही स्वीकार किया है.
चाहे वह रिवर फ्रंट मामला हो या लोक सेवा आयोग में भर्ती का मामला, सीबीआई की तरफ से अभी तक इन पर कोई जवाब यूपी सरकार को नहीं दिया गया है. वहीं एक दिल्ली से सहारनपुर होते हुए यमुनोत्री तक के फोरलेन हाइवे घोटाले की जांच से तो सीबीआई ने इंकार ही कर दिया है.
Next Story