Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मेरठ में जयमाल के बाद बहन के फेरे से पहले सड़क दुर्घटना में भाई समेत दो की मौत
मेरठ में जयमाल के बाद बहन के फेरे से पहले सड़क दुर्घटना में भाई समेत दो की मौत
BY Anonymous25 Nov 2017 6:22 AM GMT
X
Anonymous25 Nov 2017 6:22 AM GMT
मेरठ - बहन के जयमाल के बाद अन्य इंतजाम में लगे एक युवक की कल देर रात अपने मित्र के साथ सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मेरठ में सुभारती बाईपास पर मंडप से सीएनजी भरवाने जाते वक्त युवक की स्विफ्ट कार सड़क पर खराब खड़े ट्रक में जा घुसी। इस भयानक हादसे में दुल्हन के भाई सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मृतक के परिवारीजन में कोहराम मच गया।
माधवपुरम निवासी एक युवती का कल विवाह था। जयमाल के कार्यक्रम के बाद लड़की का भाई विवाह के अन्य इंतजाम में लगा था। विवाह का आयोजन सुभारती बाईपास के पास दुर्गा पैलेस मंडप में था। इसी दौरान सात फेरे से पहले रात दो बजे के करीब दुल्हन का भाई रवि अपने एक रिश्तेदार को लेकर कार में सीएनजी डलवाने निकला था।
सीएनजी पंप के पास पहुंचने पर कार सड़क पर खराब खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार रवि के साथ ही उसके रिश्तेदार की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक एक घंटे बाद ही फेरे होने थे। हादसे का पता चलते ही शादी की खुशियां मातम में बदल गईं और रोते-बिलखते परिवार के लोग मौके पर जा पहुंचे।
मृतक रवि अपने पिता के साथ टीपी नगर में कबाड़ी का काम करता था। जानी थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
Next Story