Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बाइक-बाइक की टक्कर में मां की गोद से छिटककर गिरीं बेटियों को ट्रैक्टर ने रौंद डाला
बाइक-बाइक की टक्कर में मां की गोद से छिटककर गिरीं बेटियों को ट्रैक्टर ने रौंद डाला
BY Anonymous25 Nov 2017 1:30 PM GMT
X
Anonymous25 Nov 2017 1:30 PM GMT
आजमगढ़ - बाइक से छिटक कर गिरी दो बहनों को ट्रेक्टर ने रौंद डाला। आजमगढ़ के चर्चित दरियाबाद पुल के स्थित पिचरी गांव के पास शनिवार सुबह ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलकर दो मासूम सगी बहनों की मौत हो गई जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज निकट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। हादसे के वक्त इब्राहिमपुर निवासी जहांगीर आलम (40) पुत्र बशीर अहमद अपनी पत्नी सोमैया (35) व दो पुत्रियां वानिया अशरा (5) व रायना (1) को लेकर बाइक से किसी कार्यवश मुबारकपुर जा रहा था।
घटनाक्रम के मुताबिक जैसे ही बाइक सवार जहांगीर दरियाबाद पुल स्थित पिचरी गांव के पास पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। इस घटना में सोमैया के गोद में व बाइक पर बैठी मासूम पुत्रियां छिटककर सड़क पर गिर गईं। उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली दोनों को रौंदते हुए निकल गया। दोनों मासूमों ने मौके पर ही दम तोड दिया। टक्कर के बाद बाइक सवार चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया वहीं दूसरी ओर ट्रैक्टर चालक भी वाहन सहित मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल दंपती का उपचार स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहा है।
Next Story