Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मन की बात LIVE: 4 दिसंबर को हम सब नौ-सेना दिवस मनाएंगे- पीएम मोदी

मन की बात LIVE: 4 दिसंबर को हम सब नौ-सेना दिवस मनाएंगे- पीएम मोदी
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 38वीं बार देश की जनता से मन की बात कर रहे हैं। पीएम ने संविधान दिवस का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज 26 नवम्बर को हमारा संविधान दिवस है, 1949 में आज ही के दिन, संविधान-सभा ने भारत के संविधान को स्वीकार किया था। पीएम मोदी ने इस दौरान बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को याद किया।
इससे पहले पीएम के इस कार्यक्र को लेकर लेकर भाजपा ने जबर्दस्त तैयारी की है। गुजरात चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के लिए खास तैयारी की है। आकाशवाणी से प्रसारित 'मन की बात' कार्यक्रम को राज्य के 50 हजार से अधिक मतदान केंद्रों तक प्रसारित करने का कार्यक्रम तैयार किया है। इस अवसर पर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह समेत अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी और मंत्री उपस्थित हैं।
लाइव अपडेट्स
- मुझे खुशी है, इस बार रक्षा-मंत्रालय ने 1 से 7 दिसम्बर तक अभियान चलाने का निर्णय किया है। देश के नागरिकों के पास पहुंच करके आर्म्ड फोर्सेज के संबंध में लोगों को जानकारी देना, लोगों को जागरूक करना पूरे सप्ताह-भर बच्चे-बड़े, हर कोई झंडा लगाएं- हम भारतवासी, हमारे सुरक्षा-बलों के प्रति हमेशा गौरव और आदर का भाव रखते हैं - चाहे वो थल सेना हो, जल सेना हो या वायु सेना हो, हमारे जवानों का साहस, वीरता, शौर्य, पराक्रम, बलिदान हर देशवासी उनको सलाम करता है।
- जून महीने में पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने हमें SOS सन्देश दिया था और उनके फिशिंग वोट के मछुआरों को बचाने में हमारी नौ-सेना ने सहायता की थी
-हम मराठा नेवी की चर्चा करें और कान्होजी आंग्रे को याद न करें,ये कैसे हो सकता है ! उन्होंने मराठा नौ-सेना को एक नए स्तर पर पहुंचाया और कई स्थानों पर मराठा नौ-सैनिकों के अड्डे स्थापित किए।
- इस वर्ष जून महीने में बांग्लादेश और म्यांमार में Cyclone Mora का संकट आया था, तब हमारी नौ-सेना की Ship , INS SUMITRA ने तत्काल rescue के लिए मदद की थी और कई मछुआरों को पानी से बाहर सुरक्षित बचाकर बांग्लादेश को सौंपा था
- मराठा नौसेना में बड़े-बड़े जहाज़ों और छोटी-छोटी नौकाओं का मिश्रण था। उनके नौसैनिक किसी भी दुश्मन पर हमला करने और उनसे बचाव करने में अत्यंत कुशल थे।
- बहुत कम लोगों को पता होगा कि विश्व में ज़्यादातर नौ-सेनाओं ने बहुत देर के बाद युद्ध-पोतों पर महिलाओं को रखने का फैसला किया था।
- हमारी नदियां और समुद्र, आर्थिक और सामरिक, दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं - पीएम मोदी- पड़ोसी देशों को संकट के समय मदद पहुंचाने में भी हमारी नौसेना हमेशा आगे रही है: पीएम मोदी
- भारत की नौसेना ने मानवता के कार्यों में भी उतना ही बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है: पीएम मोदी
- आजादी के बाद हमारी नौसेना ने अपना पराक्रम दिखाया है: पीएम मोदी
- 4 दिसम्बर को हम सब नौ-सेना दिवस मनाएंगें। भारतीय नौ-सेना, हमारे समुद्र-तटों की रक्षा और सुरक्षा प्रदान करती है। मैं, नौ-सेना से जुड़े सभी लोगों का अभिनंदन करता हूं- पीएम मोदी
-पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया की हर सरकार आतंकवाद को एक बहुत बड़ी चुनौती के रूप में देख रहा है। : पीएम मोदी
- आतंकवाद और उग्रवाद, हमारी सामाजिक संरचना को कमज़ोर कर, उन्हें छिन्न-भिन्न करने का नापाक प्रयास करते हैं और इसलिए, मानवतावादी शक्तियों का अधिक जागरूक होना समय की मांग हैः पीएम मोदी
- 26/11 का जिक्र करते हुए कहा कि नौ साल पहले 26/11 को मुंबई हमले के दौरान प्राण आहुति देने वाले बहादुर नागरिकों, पुलिसकर्मियों ,सुरक्षा कर्मियों के बलिदान को देश नहीं भूल सकता और हम सब उनको नमन करते हैं।
-15 दिसम्बर को सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि है। किसान-पुत्र से देश के लौह-पुरुष बने सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधन का बहुत असाधारण कार्य किया था।
- हमारा संविधान हर नागरिक, ग़रीब हो या दलित, पिछड़ा हो या वंचित ,आदिवासी, महिला सभी के मूलभूत अधिकारों की रक्षा करता है- पीएम मोदी
-1949 में 26 नवंबर को संविधान-सभा ने भारत के संविधान को स्वीकार किया था. भारत का संविधान, हमारे लोकतंत्र की आत्मा है | आज का दिन, संविधान-सभा के सदस्यों के स्मरण करने का दिन है |
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल जैन ने शनिवार को बताया कि मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को प्रसारित करने के लिए मतदान केंद्र स्तर पर प्रबंध किए गए हैं और वहां पार्टी के नेता उपस्थित रहेंगे। आज प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम में शाह दरियापुर विधानसभा क्षेत्र में तथा वित्तमंत्री अरुण जेटली साबरमती में उपस्थित रहेंगे। इसी प्रकार से संगठन मामलों के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल इलिस ब्रिज विधानसभा क्षेत्र में और संयुक्त महामंत्री वी. सतीश असरबा विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे।
राज्य के चुनाव मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य भूपेंद्र यादव दनींदा विधानसभा क्षेत्र में और श्री जैन गांधीनगर उत्तर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू भाई बघानी भावनगर पश्चिम, प्रदेश महामंत्री भीखू भाई दलसानिया बजेलपुर तथा मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी मोरबाहादथ विधानसभा क्षेत्र में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भाजपा के अनेक वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे। जैन ने कहा कि उनकी पार्टी सभी चुनावों को गंभीरता से लेती है और उसी के अनुरूप वह तैयारी करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को बहुत महत्वपूर्ण माना है और उसी के अनुरूप उसकी तैयारी की है।
Next Story
Share it