Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > मोदी का कांग्रेस पर वार- गुजरात के बेटे पर हमले के लिए जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी
मोदी का कांग्रेस पर वार- गुजरात के बेटे पर हमले के लिए जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी
BY Anonymous27 Nov 2017 6:28 AM GMT
![मोदी का कांग्रेस पर वार- गुजरात के बेटे पर हमले के लिए जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी मोदी का कांग्रेस पर वार- गुजरात के बेटे पर हमले के लिए जनता तुम्हें माफ नहीं करेगी](https://www.jantakiawaz.org/h-upload/uid/192410eGdekJ8PDEQzv0NVGHJuORyhxcyNp2k4102027.jpg)
X
Anonymous27 Nov 2017 6:28 AM GMT
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आज गुजरात में हैं, यहां आज उनकी कुल चार रैलियां होनी हैं। मोदी सबसे पहले कच्छ के भुज में रैली कर रहे हैं। इससे पहले वह आशापूर्णा मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे। वहां पीएम ने लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात भी की थी।
इससे पहले कच्छ का जिक्र कर मोदी ने ट्विटर पर लिखा था कि यह जिला मेरे दिल के बेहद करीब है, 2001 में आए भूकंप के बाद दुनिया ने कच्छ की इच्छा शक्ति देखी, तब से कच्छ लगातार प्रगति कर रहा है जो कि समाज के हर तबके के लिए फायदेमंद है।
कच्छ के बाद पीएम जसदान (1.20 बजे), धारी (दोपहर 3 बजे) और कमरेज (शाम 5.15) में रैली करेंगे। मोदी ने रैलियों की जानकारी देते हुए यह भी कहा कि 'सबका साथ, सबका विकास' नारे के तहत यह उनका काम है कि गुजरात का और ज्यादा विकास किया जाए।
Next Story