Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हमने डोकलाम में चीन को झुकाया, लेकिन उन्होंने गले लगाया

हमने डोकलाम में चीन को झुकाया, लेकिन उन्होंने गले लगाया
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए आज गुजरात में हैं, यहां आज उनकी कुल चार रैलियां होनी हैं। मोदी ने सबसे पहले कच्छ के भुज में रैली की। वहां मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुझपर उछाली जा रही कीचड़ का कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि कमल तो कीचड़ में ही उगता है। मोदी ने यह भी कहा कि गुजरात के बेटे पर हमले के लिए जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। मोदी ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि डोलकाम विवाद के बीच उन्होंने चीनी राजदूत को गले लगाया था।
मोदी ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने सरदार पटेल का अपमान किया जिसको लोग नहीं भूल सकते। पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि 2001 में जब भूकंप आया था तब उन्होंने ही मोदी को को वहां भेजा और काफी कुछ सिखाया था।
पीएम ने आगे कहा कि उनसे पूछा जाता है कि वह अपने भाषणों में नेहरू का नाम क्यों नहीं लेते, लेकिन कांग्रेस खुद अपने नेता बोस और कामराज को भूल चुकी है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस नोटबंदी से खुश नहीं है और लगातार मुझपर हमला करती रहती है, मैं उनको बताना चाहता हूं कि मैं सरदार पटेल की धरती से हूं, यह ख्याल रखूंगा कि गरीब को उसका हिस्सा मिले और देश को लुटने नहीं दूंगा।
इससे पहले कच्छ का जिक्र कर मोदी ने ट्विटर पर लिखा था कि यह जिला मेरे दिल के बेहद करीब है, 2001 में आए भूकंप के बाद दुनिया ने कच्छ की इच्छा शक्ति देखी, तब से कच्छ लगातार प्रगति कर रहा है जो कि समाज के हर तबके के लिए फायदेमंद है।
Next Story
Share it