गोरखपुर में बस-बोलेरो की टक्कर, 5 लोगों की मौत
BY Anonymous29 Nov 2017 3:04 AM GMT
X
Anonymous29 Nov 2017 3:04 AM GMT
गोरखपुर जिले में मंगलवार को एक प्राइवेट बस और बोलेरो की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बोलेरो आजमगढ़ से नेपाल बारात में जा रही थी. वहीं दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो से शराब की खाली बोतले भी मिली हैं. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि चलती बोलेरो में युवक शराब का सेवन कर रहे होंगे. मामला पीपीगंज थाना के बगहीभारी इलाके का है. यहां एनएच 29 गोरखपुर-सोनौली राजमार्ग पर भीषण सड़क पर यह हादसा हुआ.
फिलहाल मौके पर एसएसपी समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों वाहनों की रफ्तार काफी अधिक थी. हादसा इतना भीषण का मौके पर भी लोगों के शव बिखरे पड़े थे.
मृतकों में रिंकू राय व गौरीराइत आजमगढ़, शत्रुघ्न राय कोपागंज मऊ, अमरेश राय संतकबीर नगर और कुरिवर राय आजमगढ़ के रूप में शिनाख्त हुई है. घटना के बारे में परिजनों को सूचित कर दिया गया है. हादसे में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.
Next Story