Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

असली 'हिंदू समर्थक' पार्टी मौजूद तो कोई क्लोन को क्यों करेगा पसंद?

असली हिंदू समर्थक पार्टी मौजूद तो कोई क्लोन को क्यों करेगा पसंद?
X
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। सूरत में बोलते हुए जेटली ने गुजरात चुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि इसको जीतना भाजपा के लिए काफी जरूरी है क्योंकि राज्य में बीस साल से वह जीत रहे हैं और काम कर रहे हैं। जेटली ने कहा कि भाजपा को हमेशा से हिंदू समर्थक पार्टी के रूप में देखा जाता है, तो ऐसे में जब असली मौजूद है तो लोग क्लोन पर क्यों विश्वास करेंगे।
जेटली ने आगे कहा कि 80 के दशक में गुजरात में जमकर सामाजिक ध्रुवीकरण किया जा रहा था जिसको भाजपा ने सरकार में आने के बाद कम करने की पूरी कोशिश की और आगे भी की जा रही है।
ईज ऑफ डूइिंग में भारत की रैंकिंग सुधरने का जिक्र करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि भारत में विदेशी कंपनियां निवेश नहीं करना चाहती थीं, लेकिन अब सब बदल रहा है।
जेटली ने मनमोहन सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार आने से पहले दस साल तक जो सरकार रही वह सरकार इतनी भ्रष्ट थी जितनी पहले कभी नहीं देखी गई। यूपीए की उस सरकार को बिना किसी नेतृत्व का बताते हुए जेटली ने कहा कि तब कहा जाता था कि जो पीएम थे उनके पास किसी तरह की शक्तियां ही नहीं थीं।
जेटली से ईवीएम में होने वाली कथित छेड़खानी पर भी सवाल पूछा गया था, जिसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नतीजे आने से पहले ही हार मान रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे भाजपा के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ रहा है, वैसे-वैसे कांग्रेस खत्म हो रही है।
Next Story
Share it