बडागांव फैजाबाद कुंदुर्खा चौराहे पर हुआ बडा हादसा
BY Anonymous3 Dec 2017 5:49 AM GMT
X
Anonymous3 Dec 2017 5:49 AM GMT
बालू लदी ट्रक की चपेट मे आने से एक किशोरी की हुई मौत बहन और उसके पिता गम्भीर रुप से हुए घायल ।चालक मौके ट्रक छोड मौके से हुआ फरार
फैज़ाबाद। रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ड्योढी बाजार के पास कुंदुर्खा खुर्द चौराहे लगभग पर एक घंटा पूर्व करेरू निवासी राम जन्म निषाद अपनी दो पुत्रियों के साथ बाईक से जा रहा था । सामने से आ रही बालू की ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी ।जिससे गिरकर 16वर्षीय सुशीला के उपर ट्रक का पहिया चढ गया और घटना स्थल पर ही मौत हो गयीं।उसकी बहन शीला और उसके पिता राम जन्म निषाद को गम्भीर चोटें आईं। दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया गया । बालू लदी ट्रक से हुई घटना पर ग्रामीणो मे आक्रोशित हो मार्ग जाम करने का प्रयास किया ।जिसकी जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को हुई ।क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद चौरसिया थाना प्रभारी अजीत कुमार सिहं ने दलबल के साथ पहुँच कर मामले को शांत कराया ।
Next Story