Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राहुल vs औरंगजेब राज: मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासी दांव खेल गए पीएम मोदी

राहुल vs औरंगजेब राज: मणिशंकर अय्यर के बयान पर सियासी दांव खेल गए पीएम मोदी
X
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर के बयान ने एक बार फिर कांग्रेस को मुश्किल में डाल दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी की संभावित ताजपोशी से पहले पार्टी उनके बयान के बाद फंसती नजर आ रही है। दरअसल, मणिशंकर अय्यर ने राहुल की ताजपोशी को लेकर कहा कि "क्या मुगल काल में चुनाव होते थे? जहांगीर के बाद शाहजहां आए तो क्या चुनाव हुए थे? यह सबको पता था कि शाहजहां के बाद औरंगजेब को ही गद्दी मिलेगी।"
अध्यक्ष चुने जाने के बाद क्या इन 5 चुनौतियों से पार पा सकेंगे राहुल?
अय्यर के इस बयान के बाद बीजेपी ने हमला तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल की ताजपोशी को औरंगजेब राज करार दिया है। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि कांग्रेस दिवालिया हो गई है क्योंकि वह एक ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने जा रही है, जो भ्रष्टाचार के केस में जमानत पर है।
राहुल के मंदिरों में जाने पर बोले सीएम 'गधे को साबुन से नहलाओ या शैंपू से, वह घोड़ा नहीं बन सकता'
मोदी ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा तो क्या कांग्रेस यह स्वीकार करती है कि वह एक परिवार की पार्टी है? लेकिन हमें औरंगजेब राज नहीं चाहिए। यह कांग्रेस पार्टी को ही मुबारक हो।
मणिशंकर अय्यर ने मुगलों का उदाहरण देकर राहुल गांधी के पक्ष में बयान दिया था, लेकिन पीएम ने उनके दांव को ही पलट कर रख दिया। हालांकि, अब मणिशंकर अय्यर ने अपने बयान का बचाव किया है।
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने राहुल की ताजपोशी पर कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के डार्लिंग हैं और वे इस पार्टी की महान परंपराओं को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। वहीं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि सौ भेड़ों के आगे एक शेर लगाओ तो भेड़ें शेर हो जाती हैं, सौ शेरों के आगे एक भेड़ लगा दो तो शेर ढेर हो जाते हैं। यहां शेर नहीं बब्बर शेर है।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी राहुल गांधी फोबिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि आखिर पीएम तब क्यों चुप थे जब उनकी पार्टी के सीनियर लीडर ने सवाल खड़े किये थे।
उन्होंने कहा कि आज जहां चारों ओर नफरत झूठ, डर, जुमलाबाजी की राजनीति चरम पर है वहीं एक ओर सादगी, भाईचारा,ईमानदार राजनीति में करने वाला नेता भी हमारे पास है जो विकट परिस्थितियों के बाद भी न संयम खोता और न ही सभ्य भाषा। यही कांग्रेस और भाजपा में अंतर है।
सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी इतना चिंता में क्यों हैं? उन्होंने पूनावाला पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी के शहजाद लव और शहजादा(अमित शाह) के बारे में पूरी दुनिया जानती है। सुरजेवाला ने कहा कि क्या पीएम मोदी अपनी ही पार्टी के सीनियर लीडर यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरूण शौरी के सवालों के जवाब देंगे।
Next Story
Share it