Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > बदमाशों पर अब वर्दी का भी खौफ नहीं रहा, दरोगा को गोली मार फरार हुआ अपराधी
बदमाशों पर अब वर्दी का भी खौफ नहीं रहा, दरोगा को गोली मार फरार हुआ अपराधी
BY Anonymous6 Dec 2017 3:31 AM GMT
X
Anonymous6 Dec 2017 3:31 AM GMT
प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हैं इसका नज़ारा मंगलवार को कानपुर में दिखा जब एक दरोगा को एक संदिग्ध अपराधी ने गोली मार दी. गोलीकांड में घायल दरोगा को आनन-फानन में सिटी के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पुलिस बल के पहुंचने से पहले संदिग्ध फरार होने में कामयाब रहा.
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पनकी थाना क्षेत्र के पनकी मंदिर चौकी में तैनात चौकी इंचार्ज अनुराग सिंह सुबह गश्त को निकले थे तभी उन्हें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. एक वाहन के पीछे छिपे संदिग्ध को पकड़ने के लिए जैसे ही अनुराग सिंह आगे बढ़े संदिग्ध ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी.
एसपी वेस्ट गौरव ग्रोवर ने बताया कि संदिग्ध की गोली से घायल दरोगा अनुराग सिंह को एक सिपाही की मदद से हैलट अस्पताल में पहुंचाया, जहां अभी भी उनका उपचार चल रहा है.
Next Story