फैजाबाद में बेखौफ अपराधी, बंदूक दिखाकर लूटी दुकान
BY Anonymous6 Dec 2017 3:36 AM GMT
X
Anonymous6 Dec 2017 3:36 AM GMT
फैजाबाद से है जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. दो असलहाधारी बदमाशों ने एक सीमेंट एजेंसी के कार्यालय में घुसकर असलाह लहराते हुए लूटपाट की और एक कर्मचारी को असलहे के बट से मारकर घायल कर दिया.
उत्पात मचाते हुए दोनों लुटेरे लगभग 15000 नगदी एक हीरे की व एक सोने की अंगूठी और तीन मोबाइल लूट ले गए. दरअसल ये पूरी वारदात कोतवाली नगर के फतेहगंज की है जहां पर सरेआम दो लुटेरे असला लहराते हुए जेपी सीमेंट की कार्यालय में घुस गए और शटर बंद कर लिया. उसके बाद दोनों लुटेरों ने असलहे के बल पर जमकर उत्पात मचाया और लूटपाट की.
विरोध करने पर एक कर्मचारी को असलहे की बट से मारकर घायल कर दिया. इस वारदात से शहर में हड़कंप मच गया. लुटेरों की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरह लुटेरे बिना किसी डर के लूटपाट कर रहे हैं. यहीं नहीं लूटपाट करने के बाद इत्मिनान से दोनों लुटेरे फरार हो गए. सूचना मिलने के बाद कोतवाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों की पहचान करने में जुटी है.
Next Story