युवती ने डीएम दफ्तर के बाहर सीएम योगी आदित्यनाथ से रचाई अनोखी 'शादी'
BY Anonymous6 Dec 2017 6:48 AM GMT
X
Anonymous6 Dec 2017 6:48 AM GMT
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक युवती ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना पति मान लिया है. इस युवती ने कल शादी की पूरी रस्मों को निभाते सीएम योगी के फोटो से शादी रचा ली.
सीएम योगी से शादी रचाने वाली इस युवती का नाम नीतू सिंह बताया जा रहा है. युवती ने सीतापुर में डीएम दफ्तर के पास विकास भवन के सामने कल गाजे-बाजे के साथ योगी आदित्यनाथ के फोटो से शादी रचाई.
इस शादी में युवती ने फिल्मी गानों की धुनों के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीर को जयमाला पहनाई. बाद में वहां मौजूद लोगों को मिठाईयां भी बांटी गईं. इतना ही नहीं इस शादी का मीडिया सहित सैकड़ों लोगों को निमंत्रण भेजा गया था. शादी में सैकड़ों की संख्या में आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ता मौजूद थीं.
दरअसल इस शादी के पीछे महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मकसद अपनी मांगे सीएम योगी तक पहुंचाना था. महिला कार्यकर्ताओं का कहना था कि पति अपनी पत्नी को हर ख़ुशी देता है. उसकी हर जिद पूरी करता है. इसलिए नीतू सिंह ने ये रास्ता अपनाया है और अब वो योगी जी के साथ रहने की बात भी कह रही है.
Next Story