दिल्ली हाइवे पर भीषण हादसा, 4 लोगों की दर्दनाक मौत
BY Anonymous8 Dec 2017 6:08 AM GMT
X
Anonymous8 Dec 2017 6:08 AM GMT
आगरा में शुक्रवार तड़के सुबह एक दर्दनाक हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडिकल काॅलेज में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं मरने वालों में महिलाओं और बच्चे शामिल हैं.
घटना आगरा-दिल्ली हाइवे के थाना सिकंदरा रुनकता के पास हुआ. जब हाथरस का रहने वाले कार सवार दिल्ली से लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार कार एक ट्रक में पीछे से घुस गई. ट्रक ड्राइवर को जब हादसे की जानकारी हुई तो वह ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया. इस हादसे में महिलाओं और बच्चे सहित 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
सभी मृतकों की शिनाख्त हो गई है.इस हादसे में दो पुरुष एक महिला और एक बच्चे समेत चार लोगों की मौत हो गयी है. कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
Next Story