Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > BJP के पूर्व CM बोले- पहले चरण में कांग्रेस मजबूत, भ्रम है गुजरात का विकास मॉडल
BJP के पूर्व CM बोले- पहले चरण में कांग्रेस मजबूत, भ्रम है गुजरात का विकास मॉडल
BY Anonymous9 Dec 2017 6:54 AM GMT

X
Anonymous9 Dec 2017 6:54 AM GMT
गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान चल रहा है. इस बीच सियासी बयानबाजी भी लगातार सामने आ रही है. अब गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री सुरेश मेहता ने सूबे के विकास मॉडल पर सवाल उठाए हैं.
बीजेपी सरकार के मुखिया रहे सुरेश मेहता ने पहले चरण के मतदान को लेकर अपना आंकलन रखा है. उन्होंने कहा है कि पहले चरण में जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है, वहां कांग्रेस की स्थिति बीजेपी से मजबूत है.
पीएम मोदी पर भी साधा निशाना
एक तरफ सुरेश मेहता ने चुनावी समीकरण कांग्रेस के पक्ष में होने का दावा किया, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी ने बीजेपी को अपने सामने बेचारी बना दिया है.
गुजरात मॉडल को बताया भ्रम
बीजेपी भले ही पूरे देश में गुजरात के विकास मॉडल के उदाहरण देती हो, लेकिन उनकी ही पार्टी में रहे गुजरात के वरिष्ठ नेता को ऐसा नजर नहीं आता. सुरेश मेहता ने गुजरात के विकास मॉडल को भ्रम करार दिया.
बता दें कि सुरेश मेहता 1995 से 1996 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं. 2007 तक वो बीजेपी में रहे और उसके बाद उन्होंने केशुभाई पटेल के साथ गुजरात परिवर्तन पार्टी का दामन थाम लिया.
Next Story