कांग्रेस प्रत्याशी का वोट डालते हुए बना वीडियो, जांच के आदेश
BY Anonymous9 Dec 2017 7:10 AM GMT

X
Anonymous9 Dec 2017 7:10 AM GMT
गुजरात चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार वसराम सागठिया का वोट डालते हुए वीडियो वायरल हो गया है. वसराम राजकोट ग्रामीण से प्रत्याशी हैं और जब वे वोट डाल रहे थे तब उनके पीछे एक शख्स उनका वीडियो बना रहा था. ये मतदान की गोपनीयता के उल्लंघन का मामला बन सकता है. वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है.
गौरतलब है कि गुजरात में आज 89 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. राजकोट की 8 विधानसभा सीटों पर भी आज वोटिंग है. राजकोट ग्रामीण से कांग्रेस ने वसराम सागठिया को टिकट दिया है जहां उनकी टक्कर बीजेपी के उम्मीदवार लाखाभाई सागठिया से है. ये सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
वोटिंग के दौरान जब वसराम सागठिया ईवीएम पर वोट डाल रहे थे तो एक शख्स उनके पीछे खड़ा होकर अपने मोबाइल से वीडियो बना रहा था. पहली नजर में देखने में लग रहा है कि ये सब सागठिया की जानकारी में हो रहा था. लेकिन वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरे घटनाक्रम का ही वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
ये वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया. जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रांत पांडे ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. गौरतलब है कि मतदान पूरी तरह से गोपनीय रखा जाता है ताकि कोई दूसरा ये पता न लगा सके कि किस व्यक्ति ने किस पार्टी या प्रत्याशी को वोट दिया है लेकिन इस तरह के वीडियो से ये गोपनीयता भंग होने का मामला बन सकता है. अगर ऐसा हुआ तो कांग्रेस प्रत्याशी मुश्किल में आ सकते हैं.
Next Story