योगी आदित्यनाथ ने तीन जगहों पर जनसभा को संबोधित किया : विजय तिवारी
BY Anonymous9 Dec 2017 11:05 AM GMT

X
Anonymous9 Dec 2017 11:05 AM GMT
वड़ोदरा: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तीन जगहों पर जनसम्बोधन किया 1: सयाजीगंज विधानसभा क्षेत्र 2: डभोई विधानसभा क्षेत्र 3: रावपुरा विधानसभा क्षेत्र
योगी आदित्यनाथ ने कोंग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा राहुल गांधी अमेरिका के राजदूत से बोल रहे थे, मुझकों तोइबा और आतंकवादिओं से खतरा नहीं है, किन्तु हिंदू टेरर (हिंदुत्व )से खतरा है, आज जनेऊधारी बन गये इसको हिंदुत्व नही कहते हैं वोटबैंक के लिए दिखावा कर रहे हैं, जिसका भारत देश के प्रति प्रेम हो हिंदुत्व वह हैं, ईश्वर भगवान के प्रति श्रद्धा भावना हो हिंदुत्व वह हैं, जिसको जात-पात का भेदभाव न होकर भाईचारे की भावना हो हिंदुत्व वह हैं, बड़े बुजुर्गों के प्रति एवं श्रेष्ठ लोगों के प्रति मान-सम्मान की भावना हो हिंदुत्व वह हैं,
कोंग्रेस के नेता वकील कपिल सिब्बल का कहना है, कि राम-मंदिर का फ़ैसला 2019 के बाद आना चाहिए नही तो कोंग्रेस के मंसूबों पर पानी फिर जाएगा, देश और दुनिया गुजरात मोडल को जानती हैं, जबकी राहुल गांधी जात-पात के नाम पर समाज विरोधी निति अपना कर विभाजन का निति अपना रहे हैं, कोंग्रेसी अपने विवादित बयानों के चलते ऐसे ही परेशान दिख रहे उनको अंत में असफलता ही हाथ लगती हैं, कांग्रेस ने आज़ादी के बाद 55,वर्ष तक देश पर शासन किया.. किन्तु गुजरात के लिए कोंग्रेस ने क्या किया,
भाजपा शासन में गुजरात में विकास को लेकर अनेकों प्रकार का काम हुआ, पहले बार-बार करफ्यू रहता था, गुजरात में भाजपा शासन आने पर करफ्यू मुक्त प्रदेश बना गुजरात, चुनाव प्रचार में आकर राहुल गांधी द्वारका, सोमनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुँच जाते हैं, परन्तु अमेठी में चुनाव प्रचार के समय राहुल गांधी किसी भी मंदिर में पूजा अर्चना एवं भगवान के दर्शन करते दिखाई नहीं दिये,
कांग्रेस ने रामसेतु-पुल तोड़ने के लिए पूरी तैयारी कर लिया था, परन्तु सुप्रीम कोर्ट ने दखल न कि होती तो रामसेतु-पुल अवश्य तोड़ डाला होता, कोंग्रेस अपने अमेठी क्षेत्र का विकास जब 55,वर्ष शासन पर होने के बाद भी नही कर पाएं तो ऐसे लोग देश का विकास कैसे करेंगे,
Next Story