Home > राज्य > उत्तर प्रदेश > PM के लिए गलत शब्द का मत करो इस्तेमाल, उनको मीठे शब्दों से भगाओ : विजय तिवारी
PM के लिए गलत शब्द का मत करो इस्तेमाल, उनको मीठे शब्दों से भगाओ : विजय तिवारी
BY Anonymous10 Dec 2017 8:21 AM GMT

X
Anonymous10 Dec 2017 8:21 AM GMT
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज गुजरात के खेड़ा जिले के डकोर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे, वहां उन्होंने पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि कल मैंने मोदी जी का भाषण सुना था जिसमें वह 99 प्रतिशत बार तो अपना ही जिक्र करते रहे। नोटबंदी का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि उसकी मदद से मोदी ने भारत के सभी चोरों का काला धन सफेद कर दिया।
राहुल ने मणिशंकर अय्यर विवाद को छेड़ते हुए कहा कि देखिए आप कांग्रेस पार्टी के हो, गलत शब्द का प्रयोग मत करिए, वो पीएम हैं, प्यार से बात करिए, मीठे शब्द प्रयोग करो और भगाओ उनको। बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने पीएम मोदी के लिए 'नीच' शब्द का इस्तेमाल किया था, जिसपर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद अय्यर को कांग्रेस से सस्पेंड भी कर दिया गया था। इसके बाद से पीएम मोदी लगातार अपने भाषणों में उस बयान का जिक्र कर रहे हैं।
इससे पहले राहुल सुबह-सुबह श्री रणछोड़दास मंदिर पहुंचे, यह मंदिर खेड़ा जिले के डकोर में है। राहुल के साथ कुछ और नेता भी मंदिर में मौजूद थे। मंदिर के बाहर मोदी-मोदी के नारे भी लगे थे।
Next Story