दो दिन के दौरे पर आज गुजरात जाएंगे सीएम योगी
BY Anonymous11 Dec 2017 3:04 AM GMT

X
Anonymous11 Dec 2017 3:04 AM GMT
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को दो दिन के दौरे पर गुजरात रवाना होंगे. अंतिम चरण के चुनाव के प्रचार के लिए सीएम योगी 11 और 12 दिसंबर को फिर आज से गुजरात में ताबड़तोड़ चुनावी रैली करेंगे.
सीएम योगी आज अरावली, बांसकांठा, पाटण, मेहसाणा और गांधीनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. वहीं दुसरे दिन मंगलवार को मेहसाणा, आनंद और गांधीनगर में जनसभा और रोड शो के बाद सीएम योगी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.
बता दें, कि अब तक करीब आधा दर्जन गुजरात यात्राएं करने वाले यूपी सीएम योगी की चुनावी सभाओं में जुटने वाली भीड़ के चलते भाजपा ने उनके चुनावी दौरे बढ़ा दिए हैं. दरअसल यूपी निकाय चुनाव के शानदार नतीजों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुजरात में भी भाजपा के नायक के रूप में उभरे हैं.
जानकारों के मुताबिक बीजेपी हिन्दुत्व के चेहरे को चुनाव में भुनाना चाहती है. यही वजह है कि निकाय चुुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी गुजरात में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं.
Next Story