गुजरात ने खुलवाया मनमोहन सिंह का मुंह, राहुल को सिखाया मंदिर जाना
BY Anonymous12 Dec 2017 6:21 AM GMT

X
Anonymous12 Dec 2017 6:21 AM GMT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुजरात के बनासकांठा पहुंचे, वहां टोटाना आश्रम के दर्शन कर योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कि गुजरात की जनता ने दो काम इस चुनाव में अच्छे कर दिए, एक डॉ मनमोहन सिंह का मुंह खुलवा दिया और दूसरा राहुल गांधी को मंदिर जाना सिखा दिया।
बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव का प्रचार शुरू होने के बाद से राहुल गांधी गुजरात के अलग-अलग मंदिरों के दर्शन कर चुके हैं। इसको लेकर भजपा कई बार हमलावर हो चुकी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ बाकी नेताओं ने भी इसे चुनावी स्टंट बताते हुए पूछा था कि राहुल अबतक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर क्यों नहीं गए?
वहीं पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने कल ही पीएम मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए बयान जारी किया। मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाय था कि वह गुजरात चुनाव में पाकिस्तान के साथ मिलकर साजिश कर रही है। मोदी ने कहा था कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के घर पर पाकिस्तान के सीनियर अधिकारियों को डिनर करवाया गया था और उस कार्यक्रम में मनमोहन सिंह समेत कांग्रेस के कई दिग्गज शामिल हुए थे। मोदी ने अपने भाषण में यह भी कहा था कि पाकिस्तान कांग्रेस नेता अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनाना चाहता है।
इस आरोप का पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने खंडन करते हुए कहा था कि भारत अपनी चुनावी बहस में उनको ना घसीटे। इसके बाद मनमोहन सिंह ने बयान जारी कर पीएम मोदी पर हमला बोला था।
Next Story