मोदी की सी-प्लेन यात्रा पर तंज- जनता परेशान, मेरा जीवन आलीशान
BY Anonymous12 Dec 2017 6:34 AM GMT

X
Anonymous12 Dec 2017 6:34 AM GMT
गुजरात विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साबरमती नदी से मेहसाणा जिले के धरोई बांध तक सी-प्लेन में सफर किया. मोदी की सी-प्लेन यात्रा पर विपक्षी दल ने करारा हमला बोला है और पीएम को गरीबों की चिंता करने की नसीहत दी है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने पीएम मोदी की सी-प्लेन यात्रा पर तंज करते हुए ट्वीट किया, 'गुजरात की जनता परेशान, पर मेरा जीवन तो आलीशान'. सुरजेवाला ने ट्वीट के साथ एक फोटो भी अटैच किया है, जिसमें पीएम मोदी सी-प्लेन के अंदर बैठे हुए हैं
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, 'sea plane दूसरे देशों में बहुत समय से हैं, आज हमारे गुजरात में आया हैं काफ़ी ख़ुश हूं. लेकिन चुनाव के अगले दिन ही आया वो बढ़िया बात हैं, किसान कीट नाशक दवाई भी Plane से डाल सके ऐसा कुछ कीजिए'.
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अबदुल्ला ने भी पीएम मोदी के सी-प्लेन यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सिंगल इंजन प्लेन में विदेशी पायलट के साथ और बिना जेड प्लस सुरक्षा को अपने साथ लिए पीएम मोदी ने सुरक्षा प्रोटोकॉल तोड़ा है.
बता दें कि देश में जल्द ही पर्यटन और परिवहन के लिए सी-प्लेन सेवा शुरू की जाएगी. बीते दिनों परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुंबई में सी-प्लेन के परीक्षण कार्यक्रम में शिरकत की और इसकी यात्रा भी की थी.
Next Story